ट्र्रेन की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की मौत
गोपालगंज. थावे-कप्तानगंज रेल खंड के तमकुही-तरेया स्टेशनों के बीच मानवरहित गेट संख्या 29 पर ट्रेन संख्या 55072 गोरखपुर-सीवान की टक्कर एक ट्रैक्टर ट्रॉली से हो गयी. इस हादसे में कुशीनगर के तरेया सुजान थाने के सलेमगढ़ बाजार निवासी ट्रैक्टरचालक सह ट्रैक्टर मालिक श्रीराम गुप्ता की मौके पर ही मौत हो जायी. थावे के आरपीएफ इंस्पेक्टर […]
गोपालगंज. थावे-कप्तानगंज रेल खंड के तमकुही-तरेया स्टेशनों के बीच मानवरहित गेट संख्या 29 पर ट्रेन संख्या 55072 गोरखपुर-सीवान की टक्कर एक ट्रैक्टर ट्रॉली से हो गयी. इस हादसे में कुशीनगर के तरेया सुजान थाने के सलेमगढ़ बाजार निवासी ट्रैक्टरचालक सह ट्रैक्टर मालिक श्रीराम गुप्ता की मौके पर ही मौत हो जायी. थावे के आरपीएफ इंस्पेक्टर जनार्दन शुक्ला ने कहा कि तरेया सुजान थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.