सुगंधित धान से महकेंगे खेत व खलिहान
हथुआ. प्रखंड परिसर अंतर्गत किसान भवन मे सुगंधित धान का बीज वितरण किया जा रहा है. इसमें किसानों को बीज सौ प्रतिशत अनुदान दर पर दिया जा रहा है. चयनित दुकानों द्वारा धान बीज के साथ कैशमेमो किसानों क ो दिया जा रहा है. कैशमेमो क ो खाता संख्या के साथ जमा करने पर किसान […]
हथुआ. प्रखंड परिसर अंतर्गत किसान भवन मे सुगंधित धान का बीज वितरण किया जा रहा है. इसमें किसानों को बीज सौ प्रतिशत अनुदान दर पर दिया जा रहा है. चयनित दुकानों द्वारा धान बीज के साथ कैशमेमो किसानों क ो दिया जा रहा है. कैशमेमो क ो खाता संख्या के साथ जमा करने पर किसान के खरीदे गये 15 सौ की राशि आरटीजीएस के तहत उनके खाते पर भेज दी जा रही है. साथ ही श्री विधि के लिए 25 सौ की राशि का अनुदान किसानों को दिया जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री तीव्र बीज योजना के तहत किसानों को अनुदान दर पर बीज का वितरण किया जा रहा है. उक्त जानकारी बीएओ राजेश्वर प्रसाद ने देते हुए बताया की हाइब्रिड बीज का वितरण किया जा चुका है