मीरगंज. थाने के मनिछापर गंाव में जमीन विवाद को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी पीडि़त बालकिशुन महतो ने दर्ज करते हुए गांव के रामदयाल प्रसाद, रमायन महतो तथा राधा किशुन सहित छह लोगों को नामजद किया है. वहीं, माली टोला गंाव मंे रास्ते को लेकर हुई. विवाद में कलशुमर खातून सहित तीन लोग जख्मी हो गये. पीडि़त ने दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मारमीट की 15 पर प्राथमिकी
मीरगंज. थाने के मनिछापर गंाव में जमीन विवाद को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी पीडि़त बालकिशुन महतो ने दर्ज करते हुए गांव के रामदयाल प्रसाद, रमायन महतो तथा राधा किशुन सहित छह लोगों को नामजद किया है. वहीं, माली टोला गंाव मंे रास्ते को लेकर हुई. विवाद में कलशुमर खातून […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है