कोर्ट के आदेश पर ससुराल गयी शबाना
उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के झिरवा गांव की शबाना खातून को पति के साथ भेज दिया गया है. वहीं, छोटी बहन सहाना खातून को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. दोनों 2014 के अक्तूबर में गायब हो गयी थी. काफी खोजबीन के बाद कांड के अनुसंधानकर्ता सहायक दारोगा त्रिभुवन श्ुाक्ला ने दोनों को दिल्ली […]
उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के झिरवा गांव की शबाना खातून को पति के साथ भेज दिया गया है. वहीं, छोटी बहन सहाना खातून को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. दोनों 2014 के अक्तूबर में गायब हो गयी थी. काफी खोजबीन के बाद कांड के अनुसंधानकर्ता सहायक दारोगा त्रिभुवन श्ुाक्ला ने दोनों को दिल्ली की जय विहार कॉलोनी से बरामद कर कोर्ट मंे प्रस्तुत किया. कोर्ट मंे दिये अपने बयान मंे जहां बड़ी बहन को पति के साथ जाने की अनुमति दी गयी है, वहीं छोटी बहन के बयान के बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. इस पूरे मामले के बाद अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग मे बदल गया है.