11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनौती में बाइक की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

कटेया (गोपालगंज). कटेया-भोरे मुख्य पथ पर धनौती पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित बाइक की चपेट में आये ग्रामीण की इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. मौत की खबर पर परिजनों में कोहरम मचा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम कटेया थाने के पडरिया गांव […]

कटेया (गोपालगंज). कटेया-भोरे मुख्य पथ पर धनौती पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित बाइक की चपेट में आये ग्रामीण की इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. मौत की खबर पर परिजनों में कोहरम मचा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम कटेया थाने के पडरिया गांव निवासी सभापति मिश्र कटेया से अपने घर लौट रहे थे. अभी वे धनौती पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे ही थे कि भोरे की तरफ से आ रही तेज गति से अनियंत्रित बाइक की चपेट में आ गये, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया. गोरखपुर जाते समय रास्ते में ही घायल की मौत हो गयी. इस हादसे के बाद बाइक चालक फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें