डीपीओ को सौंपा कागजात
गोपालगंज. कटेया नगर पंचायत के अंतर्गत सत्र 2006 से 2015 तक के कार्यरत सभी नियोजन शिक्षकों के निगरानी टीम द्वारा मांगे गये सभी कागजात को डीपीओ स्थापना को सौंप दिया गया.नगर प्रबंधक, कटेया विनय कुमार ने कहा कि सौंपे गये कागजात के तहत प्लस टू नियोजित शिक्षकों की संख्या 19, माध्यमिक नियोजित शिक्षकों की संख्या […]
गोपालगंज. कटेया नगर पंचायत के अंतर्गत सत्र 2006 से 2015 तक के कार्यरत सभी नियोजन शिक्षकों के निगरानी टीम द्वारा मांगे गये सभी कागजात को डीपीओ स्थापना को सौंप दिया गया.नगर प्रबंधक, कटेया विनय कुमार ने कहा कि सौंपे गये कागजात के तहत प्लस टू नियोजित शिक्षकों की संख्या 19, माध्यमिक नियोजित शिक्षकों की संख्या 06, पुस्तकालयाध्यक्षों की संख्या 02 तथा प्रारंभिक विद्यालय (प्राथमिक व मध्य) शिक्षकों की संख्या 52 है.