आग लगने से आठ घर जल कर राख
सिधवलिया. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव में बुधवार की रात हरिजन बस्ती में लगी आग में आठ घर जल कर राख हो गये. मंगोलपुर गांव के लोग खाना खा कर सो रहे थे. इसी बीच चीख-पुकार से सभी की नींद खुल गयी. देखते -ही-देखते आधा दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये. […]
सिधवलिया. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव में बुधवार की रात हरिजन बस्ती में लगी आग में आठ घर जल कर राख हो गये. मंगोलपुर गांव के लोग खाना खा कर सो रहे थे. इसी बीच चीख-पुकार से सभी की नींद खुल गयी. देखते -ही-देखते आधा दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये. सूचना मिलते ही बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष नौशाद आलम, सिधवलिया के थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. अग्निकंाड में विजेंद्र राम, मुसम्मात पवरिया, मदन राम, मजिस्टर राम, रंगीला राम, वीरेंद्र राम, अनेश राम, कपील राम एवं धुरेंद्र राम के घर जल गये. गुरुवार की सुबह बीडीओ ने पीडि़त परिवारों को एक-एक क्विंटल अनाज, पॉलीथिन सीट एवं 42 सौ रुपये की सहायता दी.