profilePicture

हड़ताली कर्मियों को सरकार ने लिया हटाने का निर्णय

गोपालगंज. पंचायत रोजगार सेवक सहित संविदा पर नियुक्त कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से मनरेगा का काम बाधित होने की स्थिति में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रदीप कुमार एवं प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने इन्हें हटाये जाने का निर्णय लिया है. उन्होंने उपविकास आयुक्त सुनील कुमार को पत्र भेज कर निर्देश दिया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 7:04 PM

गोपालगंज. पंचायत रोजगार सेवक सहित संविदा पर नियुक्त कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से मनरेगा का काम बाधित होने की स्थिति में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रदीप कुमार एवं प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने इन्हें हटाये जाने का निर्णय लिया है. उन्होंने उपविकास आयुक्त सुनील कुमार को पत्र भेज कर निर्देश दिया है कि हड़ताली पंचायत रोजगार सेवकों से वार्ता कर उन्हें तीन दिनों के अंदर काम पर लौटने का निर्देश दिया जाये. अगर काम पर नहीं लौटते हैं, तो कारण पृच्छा करते हुए उन्हें हटाने की कार्रवाई की जाये. साथ ही उनकी जगह पर इंदिरा आवास सहायक, पंचायत तकनीकी सहायक, कार्यक्रम पदाधिकारी से काम करना सुनिश्चित करें. इतना ही नहीं संविदा पर नियुक्त डीआरडीए कर्मियों को हटाये जाने का निर्णय लिया गया है. इधर, स्वास्थ्य विभाग के सचिव आनंद किशोर ने डीएम को पत्र भेज कर निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान में बाधा पहुंचानेवाले कर्मियों की संविदा समाप्त कर उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाये.

Next Article

Exit mobile version