टेंपो की टक्कर में बालक समेत दो जख्मी
मीरगंज. मीरगंज से मटिहानी जा रहा टेंपो ने एक साइकल सवार विद्यार्थी को ठोकर मार दी, जिससे वह घायल हो गया. विद्यार्थी की पहचान राजू के रूप में हुई है. वह जिगना का रहनेवाला है. इस घटना के बाद टेंपो पलट गया, जिसके कारण उस पर बैठे दो यात्री भी घायल हो गये. सभी घायलों […]
मीरगंज. मीरगंज से मटिहानी जा रहा टेंपो ने एक साइकल सवार विद्यार्थी को ठोकर मार दी, जिससे वह घायल हो गया. विद्यार्थी की पहचान राजू के रूप में हुई है. वह जिगना का रहनेवाला है. इस घटना के बाद टेंपो पलट गया, जिसके कारण उस पर बैठे दो यात्री भी घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल मे भरती कराया गया है. घायलों की पहचान रामजनक तथा केश्वर के रूप में हुई है. दोनों मजदूरी करने मीरगंज जा रहे थे.