बच्चों के झगड़े में महिला की हत्या

दरवाजे पर क्रिकेट बॉल जाने से शुरू हुआ विवादमहिला की हत्या करने के बाद आरोपित घर छोड़ कर फरारसंवाददाता, बरौली (गोपालगंज)नगर के सिसई में बच्चों के क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में महिला की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पर बरौली पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 8:05 PM

दरवाजे पर क्रिकेट बॉल जाने से शुरू हुआ विवादमहिला की हत्या करने के बाद आरोपित घर छोड़ कर फरारसंवाददाता, बरौली (गोपालगंज)नगर के सिसई में बच्चों के क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में महिला की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पर बरौली पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर 11 बजे सिसई गांव के छोटे लाल मांझी के दरवाजे पर बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. बच्चों की गेंद शंभु मांझी के दरवाजे पर चली गयी. बच्चों के इस विवाद में छोटे लाल मांझी की बहू तथा शंभु यादव की पत्नी के बीच तू-तू, मैं-मैं होने लगी. झगड़ा बढ़ते देख छोटे लाल मांझी की पत्नी सोना देवी (50) शांत कराने के उद्देश्य से पहुंच गयी. इस बीच शंभु मांझी के परिजनों ने मिल कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर डाली. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस महिला को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उधर, महिला की मौत की खबर मिलते ही आरोपित घर छोड़ कर फरार हो गये. मृतक के पुत्र दशरथ मांझी के बयान पर पुलिस ने शोभा देवी, मंजु देवी, संजीव मांझी, आशा देवी तथा शंभु मांझी को नामजद अभियुक्त बनाया है.