भोरे में सफाई के नाम पर जला दिये गए दर्जनों हरे पेड़

.. भोरे रेफरल अस्पताल में वन विभाग ने लगाये थे पौधेफोटो 17संवाददाताभोरेएक ओर पर्यावरण की सुरक्षा के नाम पर जहां लाखों रूपए खर्च कर पौधे लगाये जा रहे है. वहीं दूसरी ओर सफाई के नाम पर भोरे रेफरल अस्पताल परिसर में दर्जनों फलदार वृक्षों को तब जला दिया गया. जब उन पर फल लग चुके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 9:04 PM

.. भोरे रेफरल अस्पताल में वन विभाग ने लगाये थे पौधेफोटो 17संवाददाताभोरेएक ओर पर्यावरण की सुरक्षा के नाम पर जहां लाखों रूपए खर्च कर पौधे लगाये जा रहे है. वहीं दूसरी ओर सफाई के नाम पर भोरे रेफरल अस्पताल परिसर में दर्जनों फलदार वृक्षों को तब जला दिया गया. जब उन पर फल लग चुके थे. इस घटना के बाद रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक से स्पष्टीकरण की मांग की है. वहीं इस घटना के बाद अस्पतालों में चलाये जा रहे सफाई अभियान की हकीकत सामने आ गयी है. बता दें कि भोरे रेफरल अस्पताल परिसर में वन विभाग द्वारा कुछ वर्षों पूर्व फलदार वृक्षों के पौधे लगाये गये थे. पौधों की देख रेख के लिए विभाग ने चौकीदार की नियुक्ति की थी. पौधे जब बड़े हो गये, तब चौकीदार को हटा कर पौधों को अस्पताल प्रबंधन के हवाले कर दिया गया. इसी बीच पौधों में समय के साथ फल आने शुरू हो गये. लेकिन अस्पताल परिसर में जमा कूड़ा कर्कट को फेंकने के बजाय सफाई कार्य में लगे एजेंसी के मजदूरों ने उसमें आग लगा दी. जिसके कारण पूरे अस्पताल परिसर में लगे फलदार वृक्ष आग में झुलस गये. साथ ही पुरे अस्पताल परिसर धुंए के कारण प्रदुषण फैल गया. यह महज संयोग ही था कि दोपहर में लगाये आग से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मिलिंद मोहन ने बताया कि पौधों को जलाने का मामला काफी संवेदनशील है. इस संबंध में अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक मो. कामरान से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version