हड़ताल से मीरगंज मे निवधन सेवा पर असर
संवाददाता/मीरगंजबिहार राज्य कार्यपाल सहायक सेवक संध के आवंटन पर जाने के कारण मीरगंज का निवधन कार्य प्रभावित हुआ है. हड़ताल के कारण विभिन डाटा का इन्ट्टी कार्य वाधित हो गया है.हड़ताल के कारण आरटी जीएस सेवा का लाभ भी लोगो को नही मिल पा रहा है. इसके कारण कई दिन से लोग रजिस्ट्री कचहरी का […]
संवाददाता/मीरगंजबिहार राज्य कार्यपाल सहायक सेवक संध के आवंटन पर जाने के कारण मीरगंज का निवधन कार्य प्रभावित हुआ है. हड़ताल के कारण विभिन डाटा का इन्ट्टी कार्य वाधित हो गया है.हड़ताल के कारण आरटी जीएस सेवा का लाभ भी लोगो को नही मिल पा रहा है. इसके कारण कई दिन से लोग रजिस्ट्री कचहरी का चक्कर काटकर लैाट जाने के मजबुर हो रहे है . हड़ताल पर गए कर्मियो न ेबताया कि जब तक उनकी सात सुत्री मंाग नही मील जाएगी वे हड़ताल पर कायम रहेगे.