आक्रोशित ग्रामीणों ने पावर स्टेशन की बंद की सप्लाइ

भोरे : ऊमस भरी गरमी एवं एक वर्ष से जले ट्रांसफॉर्मर के कारण परेशान ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को फू ट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने लखराव स्थित पावर सब स्टेशन पर पहुंच कर जम कर हंगामा किया.इस दौरान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मीरगंज-भोरे मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 6:55 AM
भोरे : ऊमस भरी गरमी एवं एक वर्ष से जले ट्रांसफॉर्मर के कारण परेशान ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को फू ट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने लखराव स्थित पावर सब स्टेशन पर पहुंच कर जम कर हंगामा किया.इस दौरान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मीरगंज-भोरे मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. इसके कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए. बताया जाता है कि भोरे प्रखंड के बंधवा गांव में लगा ट्रांसफॉर्मर एक वर्ष पूर्व ही जल गया था.
बदलने के लिए ग्रामीण विभाग के अधिकारियों के पास चक्कर लगाते रहे, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. भीषण गरमी से परेशान उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और वे आंदोलन पर उतर आये. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे उपभोक्ता पहले पावर सब स्टेशन में हंगामा करने लगे. बाद में उन्होंने बिजली आपूर्ति ठप कर दी. विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया.
हालांकि बाद में पावर सब स्टेशन से ग्रामीणों के हटते ही विद्युत सप्लाइ शुरू कर दी गयी. आक्रोशित ग्रामीण तब शांत हुए, जब विद्युत विभाग के एसडीओ ने फोन पर जल्द ही ट्रांसफॉर्मर लगवाने का आश्वासन दिया. मौके नागेंद्र राय, विक्की राय, वशिष्ठ राय, धनंजय राय, नंदजी भगत, भरत प्रसाद, सुभाष सिंह आदि मौजूद थे.