सऊदी अरब में युवक को बनाया बंधक

गोपालगंज : सऊदी अरब में नौकरी करने गये युवक को कंपनी के मालिकों ने बंधक बना कर खाना-पानी तक बंद कर दिया है. बंधक बने युवक की पत्नी शोभा देवी ने डीएम को आवेदन देकर पति को मुक्त कराने की अपील की है.विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव के संजय प्रसाद 15 माह पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 6:57 AM
गोपालगंज : सऊदी अरब में नौकरी करने गये युवक को कंपनी के मालिकों ने बंधक बना कर खाना-पानी तक बंद कर दिया है. बंधक बने युवक की पत्नी शोभा देवी ने डीएम को आवेदन देकर पति को मुक्त कराने की अपील की है.विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव के संजय प्रसाद 15 माह पहले सऊदी अरब के केहायल में कमाने गया था.
एक सप्ताह पहले जब उसने घर आने के लिए मालिक से पैसे की मांग की, तो उसे बंधक बना लिया गया. मोबाइल भी छीन लिया गया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी डीएम जयनारायण झा ने गृह विभाग, श्रम संसाधन विभाग को पत्र लिख कर तत्काल पहल करने की अपील की है.