16 जून के बाद गरमी से मिल सकती है राहत
गोपालगंज : बदली, पुरवा हवा और अधिकतम तापमान में कमी के बावजूद लोगों को सुकून नहीं मिला. गुरुवार को भी लोग पसीने से तर-बतर रहे. सात दिन बाद अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेलिसयस (डिसे) से घट कर 40.4 पर आया, पर न्यूनतम 31.2 से घट कर 29.5 डिसे रहा. थोड़ी राहत बुधवार की देर रात […]
गोपालगंज : बदली, पुरवा हवा और अधिकतम तापमान में कमी के बावजूद लोगों को सुकून नहीं मिला. गुरुवार को भी लोग पसीने से तर-बतर रहे. सात दिन बाद अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेलिसयस (डिसे) से घट कर 40.4 पर आया, पर न्यूनतम 31.2 से घट कर 29.5 डिसे रहा. थोड़ी राहत बुधवार की देर रात हुई हल्की बारिश से हुई. इसके बाद पुरवैया हवा ने रफ्तार पकड़ ली.
हवा 15 किमी कीरफ्तार में चलती रही. मौसम विभाग के अनुसार 13 जून तक राहत के आसार कम ही हैं. अधिकतम तापमान 42-44 और न्यूनतम 28-30 डिसे के बीच रहेगा. 16 जून के बाद बदली और हल्की बूंदा-बांदी से थोड़ी-बहुत राहत संभव है. मॉनसून की फुहारों के लिए 19-20 जून तक प्रतीक्षा करनी होगी.