बेदाग हैं, तो धान घोटाले की कराएं सीबीआइ जांच : अश्विनी

पशुपालन घोटाला से भी बड़ा है धान क्रय घोटालाबिहार की जनता भी सत्ता मोह को देख कर भाजपा को जनादेश देने का बना रही मूड बिहार में भाजपा की होगी विकास युक्त, भ्रष्टाचार मुक्त सरकारफोटो-11संवाददाता, गोपालगंजबिहार में लालू प्रसाद यादव तथा नीतीश कुमार का गंठबंधन कारगर साबित नहीं होगा. बड़ा भाई पशुपालन घोटाले के आरोपित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 8:04 PM

पशुपालन घोटाला से भी बड़ा है धान क्रय घोटालाबिहार की जनता भी सत्ता मोह को देख कर भाजपा को जनादेश देने का बना रही मूड बिहार में भाजपा की होगी विकास युक्त, भ्रष्टाचार मुक्त सरकारफोटो-11संवाददाता, गोपालगंजबिहार में लालू प्रसाद यादव तथा नीतीश कुमार का गंठबंधन कारगर साबित नहीं होगा. बड़ा भाई पशुपालन घोटाले के आरोपित हैं, तो छोटे भाई भी धान क्रय घोटाले के आरोपित है. अगर बे दाग हैं तो सीबीआइ से जांच कराएं. दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा. पांच हजार करोड़ से अधिक का घोटाला वर्ष 2012 से अब तक हुआ है. उक्त बातें भाजपा के सांसद तथा पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे ने पे्रस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि 15 सौ करोड़ के धान घोटाले को हाइकोर्ट ने भी मानते हुए सुनवाई शुरू की है. अश्विनी चौबे ने कहा कि जिस भ्रष्टाचार के खिलाफ जेपी ने आंदोलन की शुरुआत की, उसी आंदोलन के उपज लालू और नीतीश है. लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने औकात बता दी है. तब से सत्ता के लिए बेचैन हैं. महादलित को सीएम बनाया, जीतन राम मांझी जब काम शुरू किया तो उनके साथ क्या हुआ पूरा बिहार देख रहा है. जनता भाजपा के पक्ष मंे मूड बना चुकी है. उसे रोकने के लिए गंठबंधन किया गया है. भाजपा बिहार में भ्रष्टाचार, भय मुक्त समाज देगा. मौके पर भाजपा के सांसद जनक राम, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय, पूर्व जिलाध्यक्ष हरि नारायण सिंह, शिव कुमार उपाध्याय, अमरेश राय, लखन तिवारी, रवींद्र पांडेय, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version