प्रेमिका से मिलने पटना से आया प्रेमी, लोगों ने धुना

हथुआ : गोपाल मंदिर में प्रेमिका से मिलने के लिए शुक्रवार की दोपहर पटना से एक प्रेमी आया. प्रेमिका के परिजनों ने दोनों को एक साथ देख प्रेमी की धुनाई करने लगे. इसके बाद प्रेमी को बचाने के लिए प्रेमिका लोगों से बचाने की गुहार लगाने लगी. तब तक प्रेमी अधमरा हो गया था. बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 9:04 PM

हथुआ : गोपाल मंदिर में प्रेमिका से मिलने के लिए शुक्रवार की दोपहर पटना से एक प्रेमी आया. प्रेमिका के परिजनों ने दोनों को एक साथ देख प्रेमी की धुनाई करने लगे. इसके बाद प्रेमी को बचाने के लिए प्रेमिका लोगों से बचाने की गुहार लगाने लगी. तब तक प्रेमी अधमरा हो गया था.

बताया जाता है कि मीरगंज सब्जी मंडी में रहनेवाली (काल्पनिक नाम) सोनी पटना में पढाई कर रही थी. उसी दौरान पटना के पहाड़पुर का रहनेवाला राजेश से दोस्ती हो गयी. दोस्ती इतनी बढ़ी कि गरमी की छुट्टी में घर आयी सोनी से मिलने वह घर तक आ पहंुचा. राजेश को मिलने के लिए हथुआ गोपाल मंदिर मंे बुलाया गया. युवक जब पहंुचा तो इसकी भनक सोनी के परिजनों को लग गयी तथा उन्हें गोपाल मंदिर में मिलते देख लिया.

इतने में परिजन युवक की पिटाई करने लगे. युवक जब अधमरा हो गया तो परिजनों ने युवक को अपने साथ मीरगंज लेकर जाने लगे. आसपास के लोगों ने इसका विरोध करते हुए युवती के परिजनों से हाथापाई करने लगे तथा युवक को हथुआ लाने का दबाव बनाने लगे. मामला को तुल पकड़ता देख परिजन लड़की को साथ लेकर चले गये.

Next Article

Exit mobile version