एसडीओ ने की गोदाम की जांच
हथुआ. सड़े-गले राशन के उठाव की शिकायत मिलने के बाद एसडीओ प्रमोद कुमार राम ने शुक्रवार को मीरगंज स्थित एसएफसी गोदाम की जांच की. जांच के बाद उन्होंने निर्देश दिया कि डीलरों को खराब राशन नहीं दिया जाये. उन्होंने गोदाम कर्मियों को घटतौली पर भी ध्यान देने की बात कही. बता दें कि हथुआ प्रखंड […]
हथुआ. सड़े-गले राशन के उठाव की शिकायत मिलने के बाद एसडीओ प्रमोद कुमार राम ने शुक्रवार को मीरगंज स्थित एसएफसी गोदाम की जांच की. जांच के बाद उन्होंने निर्देश दिया कि डीलरों को खराब राशन नहीं दिया जाये. उन्होंने गोदाम कर्मियों को घटतौली पर भी ध्यान देने की बात कही. बता दें कि हथुआ प्रखंड के डीलरों ने एसडीओ से शिकायत की थी कि उन्हें खराब राशन का उठाव करना पड़ रहा है, जिससे उपभोक्ताओं में असंतोष है. मौके पर हथुआ,फुलवरिया, उचकागांव के एमओ मौजूद थे.