विवाद बढ़ा तो कोर्ट में ही पति की पिटाई कर दी

गोपालगंज : व्यवहार न्यायालय में पति-पत्नी के बीच चल रहे मुकदमे की पैरवी के दौरान हुए विवाद में पत्नी ने अपने भाई और दो अन्य लोगों के साथ न्यायालय कैंपस में ही पकड़ कर पिटाई कर दी. अभी लोग कुछ समझ पाते, तब तक पति गंभीर रूप से घायल हो गये. पति-पत्नी के बीच झगड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 9:04 PM

गोपालगंज : व्यवहार न्यायालय में पति-पत्नी के बीच चल रहे मुकदमे की पैरवी के दौरान हुए विवाद में पत्नी ने अपने भाई और दो अन्य लोगों के साथ न्यायालय कैंपस में ही पकड़ कर पिटाई कर दी. अभी लोग कुछ समझ पाते, तब तक पति गंभीर रूप से घायल हो गये. पति-पत्नी के बीच झगड़ा छुड़ाने के दौरान एक ताइद भी घायल हो गये.

कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पति को थाना ले जाकर विवाद को शांत कराया. बता दें कि सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार निवासी शमशेर उर्फ नौसेर अली की शादी 12 वर्ष पूर्व मीरगंज थाने के नरईिनयां गांव की रजिया परवीन से हुई थी. शादी के बाद दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाने लगा. दो बच्चे भी हुए. फिर भी पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था.

पत्नी ने इस संबंध में पति के खिलाफ दो केस पूर्व से कर चुकी है, जिसकी सुनवाई न्यायालय में चल रही है. शुक्रवार को इसी एक केस में सुनवाई की तारीख थी. पति कोर्ट में अपनी हाजिरी देकर अधिवक्ता को फी देने गया तभी उनकी पत्नी रजिया परवीन ने पति को पकड़ लिया एवं पिटाई कर डाली.

Next Article

Exit mobile version