सदर अस्पताल के डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दायर
गोपालगंज : सदर अस्पताल के डॉक्टर नौशाद आलम पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा सीजेएम के अदालत में अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश राय ने सोमवार को दाखिल किया. दायर मुकदमे में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर बीके सिंह, शैलेंद्र कुमार को आरोपित किया गया है. मुकदमा में आरोप लगाया गया है […]
गोपालगंज : सदर अस्पताल के डॉक्टर नौशाद आलम पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा सीजेएम के अदालत में अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश राय ने सोमवार को दाखिल किया. दायर मुकदमे में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर बीके सिंह, शैलेंद्र कुमार को आरोपित किया गया है.
मुकदमा में आरोप लगाया गया है कि थावे थाना क्षेत्र के उदंत राय के बंगरा गांव के मुकेश राय के रिश्तेदार तथा बरौली प्रखंड के रामपुर के रहनेवाले उपेंद्र सिंह कोईनी के पास गत गुरुवार की रात 8.30 बजे सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉ नौशाद आलम ड्यूटी में थे. डॉक्टर देखते ही स्थिति गंभीर बताते हुए निजी क्लिनिक में चलने की सलाह दी.
परिजनों ने जब इनकार किया, तो उन्हें रेफर कर दिया गया. परिवार के लोग गोरखपुर जाने के लिए कंपाउंडर की मांग करने लगे. इतने में डॉक्टर ने पुलिस बुला दी. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह, बीके सिंह तथा शैलेंद्र कुमार सिंह पहुंचते ही अधिवक्ता मुकेश राय, उनकी साली मिंकु सिंह तथा सास गिरजा देवी को घसीट- घसीट को पीटा गया. पुलिस के सामने अधिवक्ता गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन नहीं छोड़ा गया. पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई और डॉक्टर के द्वारा इलाज नहीं करने के कारण मरीज की मौत हो गयी.