अस्पताल में काम ठप, निकाली रैली
मांगों के समर्थन में सड़क पर उतरीं आशा गोपालगंज : विगत एक माह से अपनी मांगों के लिए जंग लड़ रही आशा ने सोमवार सड़क पर उतर कर अपने आंदोलन का उग्र तेवर दिखाया. आशा ने अस्पताल में जहां काम को ठप कर दिया, वहीं शहर में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. रैली एवं प्रदर्शन […]
मांगों के समर्थन में सड़क पर उतरीं आशा
गोपालगंज : विगत एक माह से अपनी मांगों के लिए जंग लड़ रही आशा ने सोमवार सड़क पर उतर कर अपने आंदोलन का उग्र तेवर दिखाया. आशा ने अस्पताल में जहां काम को ठप कर दिया, वहीं शहर में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. रैली एवं प्रदर्शन के दौरान आशा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जहां नारेबाजी की, वहीं नरेंद्र मोदी के जिंदाबाद के नारे भी लगाये.
गौरतलब है कि विगत एक माह से जिले की आशा अपनी मांगों के लिए काम का बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रही हैं. डीपीएम आशा को समझाते रहे, फिर भी उनका प्रदर्शन जारी रहा. इसके कारण ओपीडी में घंटों इलाज ठप रहा तथा कई मरीजों को लौट जाना पड़ा. सिविल सजर्न डॉ विभेष प्रसाद सिंह और डीपीएम अरविंद्र कुमार की काफी मशक्कत पर प्रदर्शन रुका.
उनका का कहना था कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे काम नहीं करेंगी. आशा ने अपनी मांगों का ज्ञापन सीएस और डीएम को सौंपा. मौके पर पूनम देवी, शोभा देवी, रीना देवी, कलावती देवी, ज्ञांती देवी, कुसुम देवी, बबीता देवी, सरिता देवी, सोनम देवी, रागिनी देवी, ललिता देवी, लक्ष्मी देवी, सुगांती देवी, रानी देवी, सुनीता देवी, मराछो देवी, प्रमीला देवी, सीता देवी, सुमन देवी, आरती देवी, रबीता देवी, सरिता कुमारी सिन्हा, पूनम तिवारी मौजूद थीं.