थमी रफ्तार, शहर में रेंगते रहे वाहन
गोपालगंज : सोमवार को शहर की रफ्तार थम-सी गयी. पूरा शहर जाम से जूझता रहा. ऐसे में लोगों को ऊमस भरी गरमी में पसीना बहाना पड़ा. वैसे तो शहर में सोमवार को जाम लगना जगजाहिर है. लेकिन, विधान परिषद चुनाव के लिए चल रहे नामांकन कार्यक्रम से शहर में जाम के हालात और बेकाबू हो […]
गोपालगंज : सोमवार को शहर की रफ्तार थम-सी गयी. पूरा शहर जाम से जूझता रहा. ऐसे में लोगों को ऊमस भरी गरमी में पसीना बहाना पड़ा. वैसे तो शहर में सोमवार को जाम लगना जगजाहिर है. लेकिन, विधान परिषद चुनाव के लिए चल रहे नामांकन कार्यक्रम से शहर में जाम के हालात और बेकाबू हो गये. थाना चौक से पोस्ट ऑफिस मोड़ तक भयंकर जाम रहा.
नामांकन में शामिल हाथी, घोड़े और गाड़ियों की वजह से पोस्ट ऑफिस चौक से आंबेडकर मोड़ घंटों महाजाम की जद में रहा. कचहरी के सामने ड्रॉप गेट लगाने से पुरानी रोड की स्थिति भी भयावह रही. वहीं, जादोपुर रोड में जलजमाव के कारण जाम की स्थिति बनी रही. जाम के कारण सर्वाधिक परेशानी मासूमों बच्चों को हुई. स्कूल से छुट्टी के बाद गाड़ियां जाम में फंसी रहीं.