अस्पताल कर्मियों को कंप्यूटर ट्रेनिंग शुरू

-पहले दिन गोपालगंज, बैकुंठपुर व सिधवलिया के 20 कर्मी हुए शामिल फोटो नं-26 (जरूरी)गोपालगंज. सरकारी अस्पताल कर्मियों की सोमवार से यादोपुर रोड स्थित अधिकृत केंद्र गोपालगंज आइटी पार्क में कंप्यूटर ट्रेनिंग शुरू हो गयी. पहले दिन गोपालगंज सदर, बैकुंठपुर तथा सिधवलिया के 20 कर्मियों ने ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 11:04 AM

-पहले दिन गोपालगंज, बैकुंठपुर व सिधवलिया के 20 कर्मी हुए शामिल फोटो नं-26 (जरूरी)गोपालगंज. सरकारी अस्पताल कर्मियों की सोमवार से यादोपुर रोड स्थित अधिकृत केंद्र गोपालगंज आइटी पार्क में कंप्यूटर ट्रेनिंग शुरू हो गयी. पहले दिन गोपालगंज सदर, बैकुंठपुर तथा सिधवलिया के 20 कर्मियों ने ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के आदेश पर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के समूह (ग) कर्मियों को कंप्यूटर कोर्स सीसीएसी करना है. गौरतलब हो कि बिहार सरकार सेवक संपुष्टि के लिए सक्षमता नियमावली 2011 में निहित प्रावधान के अंतर्गत नाइलिट के कंप्यूटर कोर्स सीसीएसी मंे उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके बिना समूह (ग) कर्मियों की वेतनवृद्धि नहीं हो पायेगी तथा सरकारी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ सकता है. नाइलिट के अधिकृत केंद्र गोपालगंज आइटीपार्क के निदेशक परवेज आलम ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्ेश्य सभी सरकारी अस्पतालों को हाइटेक करना तथा अस्पताल कर्मियों को कंप्यूटर के लिये नामांकन प्रारंभ कर दिया गया हैं.

Next Article

Exit mobile version