निर्माणाधीन नाला हुआ क्षतिग्रस्त
संवाददाता, उचकागांवस्थानीय प्रखंड के कवही गांव में निर्माण के दौरान ही नाला क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि कवही गंाव में वर्षों से बंद पड़े खाड़ को चालू करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा नाला का निर्माण कराया जा रहा था. शनिवार को देर रात आयी तेज बारिश के पानी को गांव के कुछ […]
संवाददाता, उचकागांवस्थानीय प्रखंड के कवही गांव में निर्माण के दौरान ही नाला क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि कवही गंाव में वर्षों से बंद पड़े खाड़ को चालू करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा नाला का निर्माण कराया जा रहा था. शनिवार को देर रात आयी तेज बारिश के पानी को गांव के कुछ लोगों द्वारा निर्माणाधीन नाले में ही खोल दिया गया. उक्त बारिश का पानी नाले मंे जाने के बजाय नाले की बाहरी दीवार एवं मिट्टी के बीच जमा होने लगा. बाद में मिट्टी के क टाव के कारण नाले की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी पाते ही मौके पर पहुंच कर बीडीओ मार्केंडेय राय ने जांच के साथ ही स्थानीय मुखिया लक्ष्मण चौधरी को दोषियों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.