10.09 करोड़ के मालिक हैं सत्यदेव

विभिन्न बैंकों में जमा है 4.54 करोड़ रुपये नगदवाराणसी में 3.75 करोड़ के जमीन के मालिक है महंतचुनाव मैदान में 2.10 लाख हाथ में लेकर उतरे महंत सत्यदेव दासगोपालगंज. प्रत्याशी महंत सत्यदेव दास 2.10 लाख रुपये हाथ में लेकर चुनाव मैदान मंे उतरे हैं. विभिन्न बैंकों मंे 4.54 करोड़ की राशि खाते में जमा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 11:04 AM

विभिन्न बैंकों में जमा है 4.54 करोड़ रुपये नगदवाराणसी में 3.75 करोड़ के जमीन के मालिक है महंतचुनाव मैदान में 2.10 लाख हाथ में लेकर उतरे महंत सत्यदेव दासगोपालगंज. प्रत्याशी महंत सत्यदेव दास 2.10 लाख रुपये हाथ में लेकर चुनाव मैदान मंे उतरे हैं. विभिन्न बैंकों मंे 4.54 करोड़ की राशि खाते में जमा है. उन्होंने भूदेव संस्कृत विद्यालय, गोपालगंज से मध्यमा से डिग्री हासिल की है. सिधवलिया थाना क्षेत्र के दंगसी के रहनेवाले महंत चंद्रदेव दास के पुत्र सत्यदेव दास 10.09 करोड़ के मालिक हैं. 7 लाख की तीन अलग- अलग लग्जरी गाडि़यों में चलने का शौक है. 2 सौ ग्राम सोना (मूल्य 6 लाख) तथा दोनाली बंदूक भी इनके नाम हैं. नामांकन के दौरान दिये गये हलफनामे में दंगसी में 10 बिगहा जमीन, गोपालगंज में चार कट्ठा जमीन 10 लाख रुपये की, दंगसी में एक हजार वर्ग फुट का मकान, इसके अलावा बनारस में 25 हजार स्क्वायर फुट जमीन पर लीज से फ्लैट का निर्माण कराया जा रहा, जिसका अनुमानित मूल्य 3.75 करोड़ है. स्व अर्जित जमीन महज चार कट्ठा गोपालगंज में है. इन पर किसी तरह का आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. महंत 19.21 लाख का वार्षिक आय रिटर्न दाखिल कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version