क्रिकेट मुकाबले का हुआ आयोजन

मांझा. प्रखंड के माधव उच्च विद्यालय के खेल मैदान में हुए क्रिकेट मुकाबले में लंगटूहाता ने नयी बाजार को रोमांचक मुकाबले मंे तीन रनों से हरा दिया. विदित हो कि लंगटूहाता ने टॉस जित कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों मे राहुल की ताबतोड़ 20 गेंदों में 62 रन की मदद से 86 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 11:04 AM

मांझा. प्रखंड के माधव उच्च विद्यालय के खेल मैदान में हुए क्रिकेट मुकाबले में लंगटूहाता ने नयी बाजार को रोमांचक मुकाबले मंे तीन रनों से हरा दिया. विदित हो कि लंगटूहाता ने टॉस जित कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों मे राहुल की ताबतोड़ 20 गेंदों में 62 रन की मदद से 86 रन बनाये. वहीं, नयी बाजार की टीम इतने ही ओवरों में केवल 83 रन बना सकी. राहुल को आक्रामक बल्लेबाजी के लिये मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.