छात्र पर हमला कर 90 हजार की लूट
सदर अस्पताल में कराया गया भरतीथावे बस स्टैंड के पास पकड़ कर किया गया था पिटाईफोटो-32गोपालगंज. थावे बस स्टैंड में हॉकी स्टिक, डंडे से हमला कर छात्र की बेरहमी से पिटाई कर 90 हजार रुपये लूट लिये गये. घायल युवक को आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. थावे थाना क्षेत्र के बेदु […]
सदर अस्पताल में कराया गया भरतीथावे बस स्टैंड के पास पकड़ कर किया गया था पिटाईफोटो-32गोपालगंज. थावे बस स्टैंड में हॉकी स्टिक, डंडे से हमला कर छात्र की बेरहमी से पिटाई कर 90 हजार रुपये लूट लिये गये. घायल युवक को आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. थावे थाना क्षेत्र के बेदु टोला गांव के जमशेद अली इंटर का छात्र है. इसका भाई रौनक पटना में भरती है. पिता विदेश रहते हैं. जमशेद अली सोमवार की देर शाम 90 हजार रुपये लेकर पटना जा रहा था. बस पकड़ने के लिए स्टैंड पहुंचा, जहां पहले से घात लगाये चार युवकों ने पिटाई कर रुपया लूट लिया. घायल के बयान को दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. टांगी से छात्रा पर जानलेवा हमलाशहर के हजियापुर वार्ड नं-26 खाड़ पर राजेंद्र श्रीवास्तव के घर में घुस कर पड़ोसी ने उनकी पुत्री छात्रा सपना कुमारी पर टांगी से हमला कर सिर फोड़ दिया. छात्रा सदर अस्पताल में मौत से जूझ रही है. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया, जबकि परिजनों ने तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
