दोस्त के भाई ने किया घायल
गोपालगंज. अपने दोस्त से गांव में मिलने गये युवक को दोस्त के भाई ने लाठी-डंडे से वार कर सिर फोड़ डाला. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नगर थाने के मुरगिया के मुन्ना उर्फ हसन गांव में अपने दोस्त से मिलने गया था. वहां उसके भाई ने उसकी पिटाई कर दी. पिटाई […]
गोपालगंज. अपने दोस्त से गांव में मिलने गये युवक को दोस्त के भाई ने लाठी-डंडे से वार कर सिर फोड़ डाला. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नगर थाने के मुरगिया के मुन्ना उर्फ हसन गांव में अपने दोस्त से मिलने गया था. वहां उसके भाई ने उसकी पिटाई कर दी. पिटाई से मुन्ना लहूलुहान हो गया. हमला करनेवाले युवक को ग्रामीणों ने विक्षिप्त बताया है.