मोटरसाइकिल के लिए पत्नी को घर से निकाला
गोपालगंज. दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया है. पीडि़त पत्नी ने पति सहित चार लोगों को आरोपित बनाया है. नगर थाने के एकडेरवा गांव की निवासी किरण की शादी बरौली थाने के रूदली गांव के गोविंदा मिश्र के साथ 2011 में हुई थी. दहेज में […]
गोपालगंज. दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया है. पीडि़त पत्नी ने पति सहित चार लोगों को आरोपित बनाया है. नगर थाने के एकडेरवा गांव की निवासी किरण की शादी बरौली थाने के रूदली गांव के गोविंदा मिश्र के साथ 2011 में हुई थी. दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर पत्नी को प्रताडि़त किया जाने लगा. इधर, उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है. वहीं, फुलवरिया थाने के निवासी सुशील की शादी हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ निवासी आरिफ के साथ 2010 में हुई थी. दहेज में मोटरसाइकिल की मांग होने लगी. नहीं मिलने पर प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया गया है.