पिकअप वैन ने मारी ठोकर, बच्चा घायल
उचकागांव. तेज रफ्तार पिकअप वैन की ठोकर से एक बच्चा घायल हो गया. घटना मीरगंज-समउर पथ के संग्रामपुर गोपाल गांव की है. बताया जाता है कि एक तेज रफ्तार पिकअप वैन बथुआ बाजार से मीरगंज की तरफ जा रही थी. इसी बीच संग्रामपुर गोपाल गांव के समीप एक छोटा बच्चा वैन की चपेट में आ […]
उचकागांव. तेज रफ्तार पिकअप वैन की ठोकर से एक बच्चा घायल हो गया. घटना मीरगंज-समउर पथ के संग्रामपुर गोपाल गांव की है. बताया जाता है कि एक तेज रफ्तार पिकअप वैन बथुआ बाजार से मीरगंज की तरफ जा रही थी. इसी बीच संग्रामपुर गोपाल गांव के समीप एक छोटा बच्चा वैन की चपेट में आ गया. ठोकर लगने से बच्चा उछल कर फे ंका गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा घायल बच्चे को इलाज के लिए लाइन बाजार ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को बाहर भेज दिया गया. घायल बच्चा फुलवरिया थाने के संग्रामपुर गोपाल गांव के गुड्डू अहमद का लड़का तौसीफ अहमद बताया गया है.