सड़क-बिजली के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण

कुचायकोट प्रखंड के विशंभरपुर गांव में किया प्रदर्शन फोटो न. 14 संवाददाता. सासामुसा (गोपालगंज)कुचायकोट प्रखंड के विशंभरपुर गांव में मंगलवार को सड़क-बिजली की समस्या झेल रहे सैकड़ों ग्रामीण सड़कों पर उतर आये. ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि पिछले एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:04 PM

कुचायकोट प्रखंड के विशंभरपुर गांव में किया प्रदर्शन फोटो न. 14 संवाददाता. सासामुसा (गोपालगंज)कुचायकोट प्रखंड के विशंभरपुर गांव में मंगलवार को सड़क-बिजली की समस्या झेल रहे सैकड़ों ग्रामीण सड़कों पर उतर आये. ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि पिछले एक दशक से गांव में बिजली और सड़क की पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. गांव की समस्या को लेकर प्रशासन के पास कई बार गुहार लगायी गयी. लेकिन, अबतक सरकारी सुविधा के लिए कोई पहल नहीं की गयी. जनप्रतिनिधियों पर भी ग्रामीणों ने नारेबाजी कर समस्या को दूर नहीं करने की बात कही. गांव में बिजली की समस्या के कारण अधिक लोग बाहर पलायन कर रहने लगे है. जबकि सड़क जर्जर होने के कारण आये दिन कालामटिहनिया पंचायत में दुर्घटना होता है. दुर्घटना के कारण अबतक कई लोग अपंग भी हो चुके है. बरसात के मौसम में राहगीरों की परेशानी और बढ़ जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते गांव की समस्या को दूर नहीं किया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार भी किया जायेगा. घंटों प्रदर्शन करने के बाद बुजुर्गों ने समझा -बुझा कर उन्हें शांत कराया. गांव के प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के पास जनता दरबार में गुहार लगाने की फिर से तैयारी किया है. इस मौके पर मुकेश सिंह, आनंद बिहारी, बाबूजान, शंकर मुखिया, बिरेंद्र सिंह, जीतू ठाकुर, भोला, राहुल, रुपेश सिंह, संतोष तिवारी, जीतू कुमार, आशुतोष कुमार, सुरेश कुमार आदि शामिल थे.