रास्ते के विवाद को लेकर हिंसक संघर्ष, दो घायल
गोपालगंज. मात्र दस फुट के रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक मारपीट में दो घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. विश्वम्भरपुर थाने के खेम मटिहिनिया गांव के सरस्वती देवी एवं हरेंद्र यादव के बीच मारपीट हुई. वहीं, थावे थाने के हरदिया गांव के किरण कुमार तथा उदय प्रताप सिंह […]
गोपालगंज. मात्र दस फुट के रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक मारपीट में दो घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. विश्वम्भरपुर थाने के खेम मटिहिनिया गांव के सरस्वती देवी एवं हरेंद्र यादव के बीच मारपीट हुई. वहीं, थावे थाने के हरदिया गांव के किरण कुमार तथा उदय प्रताप सिंह के बीच जमीन को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हुआ है. घायल को नजदीकी स्थान इलाज के लिए भरती कराया गया है.