जमीन विवाद में हिंसक संघर्ष, 11 घायल
गोपालगंज : जमीन विवाद को लेकर हुए हिंसक संघर्ष में 11 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मंगलवार की सुबह नगर थाने के तुरकहां में हुई चाकूबाजी एवं मारपीट में सात लोग बुरी तरह घायल हो गये. घायलों में मुन्नी खातून, बहरीना खातून, अमीनम खातून, मतबुल रजक, […]
गोपालगंज : जमीन विवाद को लेकर हुए हिंसक संघर्ष में 11 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मंगलवार की सुबह नगर थाने के तुरकहां में हुई चाकूबाजी एवं मारपीट में सात लोग बुरी तरह घायल हो गये.
घायलों में मुन्नी खातून, बहरीना खातून, अमीनम खातून, मतबुल रजक, उसकी मां, साली एवं साहेब जान शामिल हैं. दूसरी घटना बरौली थाने के मीर्जापुर में हुई, जहां मारपीट में फूलमति देवी, शंभु यादव, सुरेश यादव, हरिहर यादव को गंभीर चोट आयी है. तीन की हालत नाजुक बतायी गयी है.