सरसों तेल प्रति किलो 20 रु पये महंगा (बॉटम)

सरसों की तेल ने लगायी महंगाई में आगदाल के बाद तेल की दाम आसमान परफोटो-9संवाददाता, गोपालगंजरमजान ने दस्तक दे दी है. ऐसे में सरसों तेल ने भी महंगाई में आग लगा दी है. दाल के बाद अब सरसों तेल के दाम बढ़ने से आम आदमी परेशान हो उठा है. सरसों तेल की बढ़ी कीमत ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 4:04 PM

सरसों की तेल ने लगायी महंगाई में आगदाल के बाद तेल की दाम आसमान परफोटो-9संवाददाता, गोपालगंजरमजान ने दस्तक दे दी है. ऐसे में सरसों तेल ने भी महंगाई में आग लगा दी है. दाल के बाद अब सरसों तेल के दाम बढ़ने से आम आदमी परेशान हो उठा है. सरसों तेल की बढ़ी कीमत ने अब तक के सभी रेकॉर्ड तोड़ दियेे हैं. बाजार में कच्चे माल (सरसों) की कमी से मूल्य में अचानक वृद्धि हुई है. ब्रांडेड तेल 1350 से बढ़ कर 1650 रु पये प्रति टिन हो गया है. सामान्य सरसों तेल 1300 से उछल कर 1500 रु पये हो गया. फुटकर बाजार में प्रति किलो 20 रु पये की बढ़ोतरी हुई है. अब एक लीटर सरसों तेल 110 रु पये, जबकि प्रतिकिलो 125 रु पये में बिक रहा है. कुछ दुकानदार इसे मनमानी दर पर बेच रहे हैं. खुदरा मार्केट में रिफाइंड 80 रु पये व वनस्पति 60 रु पये प्रतिलीटर है. पिछले एक माह से सरसों तेल की कीमत में मामूली उतार-चढ़ाव के साथ ही स्थिरता बनी रही, लेकिन इधर 20 दिनों से आपूर्ति कम होने से बाजार चढ़ गया है. पिछले माह बाजार में कोई विशेष उतार-चढ़ाव नहीं रहा.वर्षा का असर अब बाजार में दिखासरसों तेल कारोबारी अरु ण गुप्ता ने बताया कि बाजार में अचानक तेजी की वजह पिछले दिनों बेमौसम बारिश है. बारिश का असर अब बाजार में दिखने लगा है. गत वर्ष की तुलना में इस बार उत्पाद में करीब 20 लाख टन की कमी हुई है. इससे कच्चा माल (सरसों) पर्याप्त और उचित दाम में नहीं मिल पाया. जिन किसानों के पास थोड़ा स्टॉक है, वह उसे ऊंचे दाम में बेच रहे हैं. वर्तमान में करीब सवा लाख लीटर सरसों तेल की आपूर्ति है.

Next Article

Exit mobile version