कैंपस – बीसीए में नामांकन के लिए अब 27 तक भरें फॉर्म
गोपालगंज: जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के अंगीभूत महाविद्यालय कमला राय कॉलेज में बीसीए में नामांकन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा कर 27 जून कर दी गयी है. इंटरमीडिएट विद्यालयों से छात्रों को मार्क्स सीट और माइग्रेशन नहीं मिलने के कारण महाविद्यालय प्रशासन ने छात्र हित में कदम उठाया है. बुधवार को आयोजित प्रवेश परीक्षा में काफी […]
गोपालगंज: जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के अंगीभूत महाविद्यालय कमला राय कॉलेज में बीसीए में नामांकन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा कर 27 जून कर दी गयी है. इंटरमीडिएट विद्यालयों से छात्रों को मार्क्स सीट और माइग्रेशन नहीं मिलने के कारण महाविद्यालय प्रशासन ने छात्र हित में कदम उठाया है.
बुधवार को आयोजित प्रवेश परीक्षा में काफी कम संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिसको लेकर महाविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
बीसीए के को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर पीएन सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में 100 सीटों पर बीसीए के लिए छात्र-छात्राओं का नामांकन किया जायेगा. इसके पहले 17 जून तक नामांकन के लिए आवेदन देने की तिथि निर्धारित थी. कई उच्चतर विद्यालयों में छात्रों को इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम और माइग्रेशन नहीं मिला है, जिस कारण उन्हें दाखिला के लिए फॉर्म भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.