विधान परिषद चुनाव की राजद ने की मंथन
गोपालगंज. आगामी विधान परिषद चुनाव को लेकर राजद ने मंथन शुरू कर दिया है. राजद पंचायत स्तर पर अपने संगठन के जरिये एक – एक वोट के महत्व को बताते हुए उसे एकत्रित करने का निर्णय लिया है. बुधवार को राजद जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू की अध्यक्षता में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में यह निर्णय […]
गोपालगंज. आगामी विधान परिषद चुनाव को लेकर राजद ने मंथन शुरू कर दिया है. राजद पंचायत स्तर पर अपने संगठन के जरिये एक – एक वोट के महत्व को बताते हुए उसे एकत्रित करने का निर्णय लिया है. बुधवार को राजद जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू की अध्यक्षता में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनता इस बार भाजपा के झांसे में नहीं आनेवाली है. उन्होंने कहा कि राजद गंठबंधन की बिहार में सरकार बनाने का जनता ने मन में बना लिया है. लेकिन, चुनाव में सांप्रदायिक शक्तियां जनता को गुमराह नहीं कर सके, इसको लेकर राजद कार्यकर्ताओं को सजग रहना है. बैठक में बूथ स्तर पर कमेटी को और मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो, विशाल यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.