लकड़ी चोरी का आरोपित गिरफ्तार
कुचायकोट. गोपालपुर पुुलिस ने तारा नरहवां गांव में छापेमारी कर गंडक नहर से लकड़ी चोरी करनेवाले को गिरफ्तार कर लिया. तरा नरहवां के बब्लू राय पर लकड़ी नहर की जमीन से काट कर बेचने का आरोप था. हेपेटाइटिस बी से शिक्षक की मौतकुचायकोट. प्रखंड के जलालपुर के रहनेवाले शिक्षक उपेंद्र राय की हेपेटाइटिस बी से […]
कुचायकोट. गोपालपुर पुुलिस ने तारा नरहवां गांव में छापेमारी कर गंडक नहर से लकड़ी चोरी करनेवाले को गिरफ्तार कर लिया. तरा नरहवां के बब्लू राय पर लकड़ी नहर की जमीन से काट कर बेचने का आरोप था. हेपेटाइटिस बी से शिक्षक की मौतकुचायकोट. प्रखंड के जलालपुर के रहनेवाले शिक्षक उपेंद्र राय की हेपेटाइटिस बी से मौत हो गयी. उपेंद्र राय (45) उचकागांव प्रखंड में कार्यरत थे. उपेंद्र राय के निधन से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. खेम मटिहनिया से युवती का अपहरण कुचायकोट. विशंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनिया गांव से एक युवती का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है. गांव की नगमा खातून घर से खेतों की तरफ जा रही थी, तभी कुचायकोट के भूखू मियां उसे अपहरण कर अपने साथ ले गये. युवती के पिता ने विशंभरपुर थाने मंे अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की अपील की है.