कोर्ट से मांगी प्रेमी के साथ रहने की इजाजत

गोपालगंज. अपहरण का मामला उस समय प्रेम प्रसंग में बदल गया, जब युवती को कोर्ट में पेश किया गया. युवती ने कोर्ट के समक्ष अपनी मरजी से शादी करने की बात कही है. भोरे थाना क्षेत्र की लामी चौर गांव की सुनीता कुमारी 27 मई को अपने घर से उस समय फरार हो गयी, जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 5:04 PM

गोपालगंज. अपहरण का मामला उस समय प्रेम प्रसंग में बदल गया, जब युवती को कोर्ट में पेश किया गया. युवती ने कोर्ट के समक्ष अपनी मरजी से शादी करने की बात कही है. भोरे थाना क्षेत्र की लामी चौर गांव की सुनीता कुमारी 27 मई को अपने घर से उस समय फरार हो गयी, जब दरवाजे पर उसकी बरात लगनेवाली थी. युवती के भाई ने गांव के ही कवींद्र राम पर अपनी बहन का अपहरण करने का आरोप लगाया था. इधर, युवती ने कोर्ट को बताया कि वह कवींद्र के साथ जीवन बिताना चाहती है. उसने गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में शादी रचा ली है.

Next Article

Exit mobile version