पत्नी को घर से निकाला
गोपालगंज. अभी हाथों की मेहंदी का रंग फीका भी नहीं पड़ा था कि पति ने कुरुप होने का आरोप लगाते हुए पत्नी को घर से निकाल दिया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के नवका टोला मठिया गांव की शबनम की शादी डेढ़ माह पूर्व उत्तर प्रदेश के सलेमगढ़ निवासी मो सलीम के साथ हुई थी. दहेज […]
गोपालगंज. अभी हाथों की मेहंदी का रंग फीका भी नहीं पड़ा था कि पति ने कुरुप होने का आरोप लगाते हुए पत्नी को घर से निकाल दिया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के नवका टोला मठिया गांव की शबनम की शादी डेढ़ माह पूर्व उत्तर प्रदेश के सलेमगढ़ निवासी मो सलीम के साथ हुई थी. दहेज में लाखों रुपये नकद एवं कीमती सामान भी मिला था. ससुराल पहुंचते ही महिला को सावले रंग होने का आरोप लगाते हुए प्रताडि़त किये जाने लगा. इधर, उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया.पीडि़त पत्नी ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.