हथुआ अस्पताल में किया काम का बहिष्कार (लीड बाक्स)
हथुआ. आंदोलनकारी आशा ने अनुमंडलीय अस्पताल में टीकाकरण कार्य को जबरन बन करा दिया. उन्होंने लेबर वार्ड, इमरजंेसी वार्ड सहित कार्यालय मंे ताले जड़ दिये. इस दौरान मरीजांे व आशा के बीच भी नोक-झोंक भी हुई. इसके बाद पीएचसी में भी स्वास्थ्य कार्य को बाधित किया गया. आशा किसमावती देवी, बबीता देवी, शांती देवी, रमावती […]
हथुआ. आंदोलनकारी आशा ने अनुमंडलीय अस्पताल में टीकाकरण कार्य को जबरन बन करा दिया. उन्होंने लेबर वार्ड, इमरजंेसी वार्ड सहित कार्यालय मंे ताले जड़ दिये. इस दौरान मरीजांे व आशा के बीच भी नोक-झोंक भी हुई. इसके बाद पीएचसी में भी स्वास्थ्य कार्य को बाधित किया गया. आशा किसमावती देवी, बबीता देवी, शांती देवी, रमावती देवी, फुलमती देवी, गीता देवी, आशा देवी, मनोरमा देवी आदि ने बताया कि जब तक सरकार मांग मान नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.