पल्स पोलियो टिकाकरण का विरोध
उचकागांव. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पल्स पोलियो अभियान का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. गुरुवार को 21 जून से पल्स आयोजित पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रशिक्षण दिया गया था. जब सेविकाएं स्वास्थ्य विभाग में पहुंचीं तथा चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 21 जून से पल्स से पोलियो अभियान चलाना है, तो वे भड़क उठीं […]
उचकागांव. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पल्स पोलियो अभियान का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. गुरुवार को 21 जून से पल्स आयोजित पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रशिक्षण दिया गया था. जब सेविकाएं स्वास्थ्य विभाग में पहुंचीं तथा चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 21 जून से पल्स से पोलियो अभियान चलाना है, तो वे भड़क उठीं तथा विरोध करने लगी. सेविकाओं का कहना था कि सरकार मानदेय के मुद्दे पर कहती है कि सेविकाओं का काम मात्र दो घंटे का है. किसी भी योजना के काम में लगा कर पूरा दिन काम लिया जाता है. मामले को तूल पकड़ता देख सीडीपीओ कृष्णा कुमारी ने प्रवेशिका श्वेता कुमारी, प्रिया कुमारी तथा कुमारी सुप्रिया को भेजा. फिर भी बात नहीं बनने पर सीडीपीओ तथा सीओ अशोक शर्मा आदि लोग को पहुंचे तथा सेविका को समझाया.