पारा गिरा पर ऊमस से हाल बेहाल

गोपालगंज : बादल की आवाजाही के बीच मौसम के तेवर को आम लोगों को झेलना पड़ा. पुरवईया हवा के बाद भी पसीना से लोग तर-बतर होते रहे. 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवा चली, लेकिन सूरज के तेवर कम नहीं थे. स्कूल से दोपहर को लौटनेवाले छात्र परेशान दिखे. वातावरण में आर्द्रता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 4:03 PM

गोपालगंज : बादल की आवाजाही के बीच मौसम के तेवर को आम लोगों को झेलना पड़ा. पुरवईया हवा के बाद भी पसीना से लोग तर-बतर होते रहे. 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवा चली, लेकिन सूरज के तेवर कम नहीं थे. स्कूल से दोपहर को लौटनेवाले छात्र परेशान दिखे. वातावरण में आर्द्रता बढ़ गयी है. चिपचिपी गरमी व ऊमस से लोगों का हाल बेहाल है

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि आनेवाले दिनों में गरमी और बढ़ेगी. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता अधिकतम 65 प्रतिशत रहा. कूलर व पंखे भी काम नहीं कर रहे हैं. दोपहर को हल्के बादल छाये रहे, लेकिन कुछ ही देर में फिर से सूरज की किरण तीखी हो गयी. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान 40 के आसपास रहेगा. 22 और 23 को हल्की फुहार पड़ने के आसार हैं. इससे कुछ राहत मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version