थावे में नहीं बदलेंगे ट्रेनों के चालक व सह चालक
-19 जून से प्रभावी हुआ आदेश संवाददाता, गोपालगंज रेल प्रशासन के आदेश के आलोक में थावे रेलवे स्टेशन पर अब ट्रेनों के चालक तथा सह चालक नहीं बदलेंगे. विभागीय आदेश 19 जून से लागू हो गया. गौरतलब है कि कई ट्रेनों के गार्ड तथा चालक व सह चालक थावे में बदल दिये जाते थे तथा […]
-19 जून से प्रभावी हुआ आदेश संवाददाता, गोपालगंज रेल प्रशासन के आदेश के आलोक में थावे रेलवे स्टेशन पर अब ट्रेनों के चालक तथा सह चालक नहीं बदलेंगे. विभागीय आदेश 19 जून से लागू हो गया. गौरतलब है कि कई ट्रेनों के गार्ड तथा चालक व सह चालक थावे में बदल दिये जाते थे तथा वे थावे रनिंग रूम में आराम करने के लिए ठहरते थे. नियमानुसार इनकी ट्रेनों के लिए बदली होती थी, अब यह व्यवस्था सिर्फ चालक व सह चालक के लिये समाप्त कर दी गयी है, जो चालक व सह चालक कप्तानगंज की तरफ से ट्रेन ले आयेगा वह बिना बदले सीवान की तरफ तथा जो सीवान की तरफ से आयेगा व बिना बदले कप्तानगंज की तरफ ट्रेन को लेकर जायेगा. यह व्यवस्था ट्रेनों के गार्ड पर अभी लागू नहीं हैं.इन ट्रेनों के थावे में नहीं बदलेंगे चालक व सह चालक 55074 – कप्तागंज – थावे 55072 – गोरखपुर -सीवान55008 -क प्तागंज- हाजीपुर55073 – सीवान – कप्तानगंज55071 – थावे – कप्तागंज 55007 – हाजीपुर – कप्तागंज