शोकसभा कर दी गयी श्रद्धांजलि

कुचायकोट. प्रखंड के मध्य विद्यालय, तुलाछापर के सहायक शिक्षक फखरे आलम के निधन पर बीआरसी, कुचायकोट में शोकसभा आयोजित की गयी. इसमें शामिल बीइओ व शिक्षकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. जानकारी के अनुसार, कटेया थाने के रुद्रपुर निवासी आलम यूपी के कसेया में मोटरसाइकिल से गये थे, जहां किसी वाहन के धक्के से वे घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 6:04 PM

कुचायकोट. प्रखंड के मध्य विद्यालय, तुलाछापर के सहायक शिक्षक फखरे आलम के निधन पर बीआरसी, कुचायकोट में शोकसभा आयोजित की गयी. इसमें शामिल बीइओ व शिक्षकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. जानकारी के अनुसार, कटेया थाने के रुद्रपुर निवासी आलम यूपी के कसेया में मोटरसाइकिल से गये थे, जहां किसी वाहन के धक्के से वे घटना स्थित पर ही अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे. शोकसभा में बीइओ मीरा कुमारी, बीआरसी ओंकार नाथ द्विवेदी, अशरफ अंसारी, मोहम्मद उमर शबनम, डीडीओ ( निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी) मोहम्मद हनीफ, शिक्षक शक्तिनाथ तिवारी, भुवनेश्वर शुक्ला, अनूप श्रीवास्तव, सुशील कुमार, एकाउंटेंट संदीप कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version