शिक्षक बहाली: पांच अभ्यर्थियों की हुई काउंसेलिंग
गोपालगंज : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में 74, 540 प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जिले में 1100 शिक्षकों की नियुक्ति करनी थी, जिसमें 1008 प्रशिक्षित शिक्षक ही पूर्व में नियुक्त किये गये हैं. निर्देशानुसार इसमें से वंचित किसी कारण वश काउंसेलिंग नहीं कराये 92 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग नगर के वीएम उच्चतर […]
गोपालगंज : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में 74, 540 प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जिले में 1100 शिक्षकों की नियुक्ति करनी थी, जिसमें 1008 प्रशिक्षित शिक्षक ही पूर्व में नियुक्त किये गये हैं. निर्देशानुसार इसमें से वंचित किसी कारण वश काउंसेलिंग नहीं कराये 92 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग नगर के वीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 19 जून को हुई.
सामान्य शिक्षक पद के लिये मात्र चार तथा उर्दू शिक्षक पद के लिये मात्र एक ही शिक्षक अभ्यर्थी ने अपनी -अपनी काउंसेलिंग करायी. प्रशिक्षित शिक्षकों के 87 स्थान पुन: रिक्त रह गये. काउंसेलिंग को लेकर डीइओ अशोक कुमार, वरीय उप समाहर्ता विमल कुमार सिंह, डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह व पीओ स्थापना कपिलदेव तिवारी जमे रहे. नियुक्तिपत्र देने की प्रक्रिया काउंसेलिंग कराये शिक्षक अभ्यर्थियों को 20 जून को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे.
इसकी प्रक्रिया जारी है. काउंसेलिंग के समय जमा कराये गये मूल प्रमाण पत्र काउंसेलिंग के दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों से उनके सभी शैक्षणिक तथा प्रशैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र जमा कराये गये. जिसे बाद में वापस कर दिये जायेंगे, जबकि सभी प्रमाण पत्रों की दो प्रति में स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति दो फोल्डरों में जमा करायी गयी. क्या कहते हैं अधिकारी काउंसेलिंग में शामिल शिक्षक अभ्यर्थियों को 20 जून को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. नव नियुक्त शिक्षकों के विद्यालयों का चयन पारदर्शिता को लेकर लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा. राजकिशोर सिंह, डीपीओ स्थापना, गोपालगंज आंकड़ों पर एक नजर सामान्य पद – 68 काउंसेलिंग हुई – 04 बाकी – 64 उर्दू – 24 काउंसेलिंग हुई – 01 बाकी – 23