सेंट्रल स्कूल में +2 के सत्र पर लगा ग्रहण

– कमरा दिलाने में डीएम का प्रयास रहा विफल -वीएम इंटर कॉलेज के बंद पड़े लाइब्रेरी भवन देने से इनकार -डीएम के विशेष पहल पर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने दिया था मंजूरी फोटो नं-24संवाददाता, गोपालगंजकेंद्रीय विद्यालय में प्लस टू के सत्र चलाने पर ग्रहण लग गया है. केंद्रीय विद्यालय को भवन दिला पाने में डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 8:04 PM

– कमरा दिलाने में डीएम का प्रयास रहा विफल -वीएम इंटर कॉलेज के बंद पड़े लाइब्रेरी भवन देने से इनकार -डीएम के विशेष पहल पर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने दिया था मंजूरी फोटो नं-24संवाददाता, गोपालगंजकेंद्रीय विद्यालय में प्लस टू के सत्र चलाने पर ग्रहण लग गया है. केंद्रीय विद्यालय को भवन दिला पाने में डीएम जयनारायण झा विफल हो गये. शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय के लिये डीएम ने बैठक बुलायी थी, जिसमें वीएम कें प्राचार्य राजेंद्र पांडेय ने लाइब्रेरी की बंद पड़ी कमरा को देने से इनकार कर दिया. बता दे की पिछले पांच वर्षों से लाइब्रेरी में चोरी होने के बाद उसमें ताला लटका हुआ हैं. बेकार भवन की खिड़की और दरवाजे का शीशा को भी लड़कों ने तोड़ दिया है. यह दोनों कमरा वीएम के लिये बेकार है. इसी कमरा में डीएम कृष्ण मोहन ने केंद्रीय विद्यालय की प्लस टू शुरू करने के लिये केंद्रीय विद्यालय संगठन को अनुशंसा किया था. डीएम के अनुशंसा पर संगठन ने विद्यालय के प्लस टू चलाने की मंजूरी दी थी. आगामी 22 जून को गरमी छूटी के बाद छात्रों का नामांकन करना था. एक बार फिर भवन नहीं मिलने के कारण विद्यालय की प्लस टू आरंभ होने पर ग्रहण लग गया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य डॉ वीएस मिश्रा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version