थाने में आम आदमी को दें सम्मान : डीआइजी
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाएं विशेष अभियान – बैंक की सुरक्षा पर दें ध्यानफोटो नं-19संवाददाता, गोपालगंजथाने में अपनी पीड़ा लेकर पहुंचनेवाले आम आदमी को सम्मान दिया जाये. उनकी शिकायत को सुन कर तत्काल निबटायें. सारण रेंज के डीआइजी अजीत कुमार राय ने गोपालगंज पहुंच कर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर घंटों जिले की […]
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाएं विशेष अभियान – बैंक की सुरक्षा पर दें ध्यानफोटो नं-19संवाददाता, गोपालगंजथाने में अपनी पीड़ा लेकर पहुंचनेवाले आम आदमी को सम्मान दिया जाये. उनकी शिकायत को सुन कर तत्काल निबटायें. सारण रेंज के डीआइजी अजीत कुमार राय ने गोपालगंज पहुंच कर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर घंटों जिले की अपराध और विभिन्न बड़े वारदातों की समीक्षा की. इस दौरान डीआइजी ने कहा कि नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में पुलिस अपना खुफिया तंत्र मजबूत करंे. खास कर कही से मिलने वाली सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव को निष्पक्ष और शांति पूर्ण बनाने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई की जाये. जेल से बाहर निकलने वाले अपराधियों पर नजर रखी जाये. बैंकों की सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जाये. बैंक के शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया जाये कि बैक के परिसर तथा बैंक के बाहर सीसी टीबी कैमरा लगा रखे. खास कर बैंक तथा सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा पर विशेष टास्क दिया गया. पुराने केशों की रीभयु किये. वहीं अपराधियों पर नकेल कसने तथा त्वरित कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करने को निर्देश दिये. थानों में पेडिंग पड़े मुकदमों की जांच पुरा कर कोर्ट को सुपुर्द किया जाय. स्पीडी ट्रायल पर डीआइजी ने जोर दिया. बैठक में एसपी अनिल कुमार सिंह, एएसपी अनिल कुमार, मुख्यालय डीएसपी नरेश चंद्र मिश्रा, इंस्पेक्टर प्रियव्रत, एमपी सिंह, जेपी पडित, संजीव कुमार सिंह, गोरखनाथ, हृदया नंद सिंह, ब्रहभूषण सिंह, सरिता कुमारी आदि मौजूद थे.