महिला हेल्पलाइन ने पत्ि -पत्नी को मिलाया
गोपालगंज. महिला हेल्पलाइन ने वर्षों से अलग रह रहे पति -पत्नी को समझा कर एक साथ रहने के लिए राजी कराया. कहला गांव की राजकुमारी देवी की शादी मांझा थाना के बहोरा टोला के श्याम लाल साह के साथ हुई थी. पहले तो दहेज के लिए महिला को लगातार प्रताडि़त किया जाता रहा. इस बीच […]
गोपालगंज. महिला हेल्पलाइन ने वर्षों से अलग रह रहे पति -पत्नी को समझा कर एक साथ रहने के लिए राजी कराया. कहला गांव की राजकुमारी देवी की शादी मांझा थाना के बहोरा टोला के श्याम लाल साह के साथ हुई थी. पहले तो दहेज के लिए महिला को लगातार प्रताडि़त किया जाता रहा. इस बीच उसे दो बच्चों भी हो गये. इधर, प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया गया है. पीडि़त महिला ने महिला हेल्प लाइन में अपने परिवार को बचाने की गुहार लगायी थी. परियोजना प्रबंधक नाजिया मुमताज परामर्शी पल्वी कुमारी, परामर्शी एके ठाकुर ने सूचना देकर पति को बुलाये तथा आमने सामने बैठा कर बात करा मामला सुलझाया.