17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन भी ठप रखा काम

तीन घंटे चली बैठक, पर नहीं निकला समाधानदोषी पुलिस अधिकारियों की निलंबन की मांग पर अड़े वकील डॉक्टर को निलंबित करने की मांग को लेकर हड़ताल जारीफोटो-4संवाददाता, गोपालगंजपुलिस उत्पीड़न के खिलाफ व्यवहार न्यायालय में तीसरे दिन भी वकीलों ने काम ठप रखा. एसपी की तरफ से आरोपित सबइंस्पेक्टर बीके सिंह को लाइन हाजिर करने के […]

तीन घंटे चली बैठक, पर नहीं निकला समाधानदोषी पुलिस अधिकारियों की निलंबन की मांग पर अड़े वकील डॉक्टर को निलंबित करने की मांग को लेकर हड़ताल जारीफोटो-4संवाददाता, गोपालगंजपुलिस उत्पीड़न के खिलाफ व्यवहार न्यायालय में तीसरे दिन भी वकीलों ने काम ठप रखा. एसपी की तरफ से आरोपित सबइंस्पेक्टर बीके सिंह को लाइन हाजिर करने के बाद शुक्रवार को विधिज्ञ संघ के तरफ से सभी अधिवक्ताओं के साथ हड़ताल को लेकर बैठक की गयी. तीन घंटों तक बैठक चली, पर नतीजा नहीं निकला. बैठक में वकीलों ने उत्पीड़न में शामिल पुलिस इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर तथा डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं होती तब तब आंदोलन जारी रखने पर अड़ गये. वकीलों के विरोध को देखते हुए विधिज्ञ संघ ने आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया. अब शनिवार को होने वाले बैठक में निर्णय लेने की बात कहीं गयी. आम सहमति नहीं बन पाने से हड़ताल वापस नहीं हुआ. शनिवार को भी कोर्ट में वकील काम काज को ठप रखंेगे. इस बी अध्यक्ष शैलेश तिवारी तथा महासचिव प्रेम नाथ मिश्र ,वरीय अधिवक्ता त्रिपुरारी शरण शर्मा के साथ अन्य वरीय अधिवक्ताओं की प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिल कर कार्रवाई सुनिश्चित काने पर वार्ता करेगें . उसके बाद आंदोलन पर निर्णय लिया जाएगा. विधिज्ञ संघ ने कहा है कि अधिवक्ता मुकेश राय तथा उनके परिजनों को गत 11 जून को सदर अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा किये गये दुर्व्यवहार का विरोध करने पर पुलिस के द्वारा किये गये बेरहमी से पिटाई के मामले में दोषी पुलिस पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाये. दोषी डॉक्टर को निलंबित किया जाये. अधिवक्ता मुकेश राय एवं राकेश राय के विरुद्ध दर्ज करायी गयी झूठी प्राथमिकी अविलंब समाप्त किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें