इंस्टीच्यूट संचालक के अपहरण के पीछे लेन देन का मामला ! असंपादित
अपहृत युवक के पिता विदेश भेजने का करते है काम अपहरण करने वाले युवक का मीरअलीपुर में है संबंध प्रभात फॉलोअप थावे : मीरअलीपुर से इंस्टीच्यूट संचालक हैदर अली के अपहरण के पीछे लेन देन का मामला सामने आया है. पुलिस घटना के खुलासा के करीब पहुंचने का दावा कर रही है.पुलिस के समक्ष चौंकाने […]
अपहृत युवक के पिता विदेश भेजने का करते है काम अपहरण करने वाले युवक का मीरअलीपुर में है संबंध प्रभात फॉलोअप
थावे : मीरअलीपुर से इंस्टीच्यूट संचालक हैदर अली के अपहरण के पीछे लेन देन का मामला सामने आया है. पुलिस घटना के खुलासा के करीब पहुंचने का दावा कर रही है.पुलिस के समक्ष चौंकाने वाली बाते सामने आई है. दरअसल में मीरअलीपुर गांव के कामिल हुसैन विदेश भेजने का कारोबार करते हैं. विदेश भेजने के लिए सैकड़ों की संख्या में लड़कों का विजा मंगा कर भेजते रहे है. इस बीच सारण के बनियापुर के रहने वाले सदाम हुसैन का रिश्तेदारी मीरअलीपुर में है.
सदाम हुसैन दो दिन पहले से मीरअलीपुर में देखा गया था. अपहरण के इस कांड में सदाम हुसैन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस जांच में इस अपरहण में शामिल युवाओं को विदेश भेजने के लिए कई लाख रुपया लेने की बात सामने आयी है. पैसा नहीं देने की स्थिति में अपहरण कर लिया गया था. अपह्त युवक को बरामद करने के बाद पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गयी है. पुलिस का मानना है कि जल्द ही इस घटना के पीछे का राज भी खुल कर सामने आ जायेगा. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अपहरण में शामिल युवकों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. उनकी गिरफ्तारी के बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगा.